Homeमनोरंजनअक्षय कुमार अब जल्द ही Into The Wild With Bear Grylls में...

अक्षय कुमार अब जल्द ही Into The Wild With Bear Grylls में Bear Grylls के साथ खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे

Akshay Kumarटीवी के फेमस शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं। साथ ही अपने ट्वीटर अकाउंट पर अक्षय की एयरपोर्ट से तस्वीरें डाली गई हैं। शो की शूटिंग के लिए अक्षय मैसूर पहुंच गए है और 30 जनवरी यानी आज से बेयर ग्रिल्स के साथ अगले एपिसोड की शूटिंग करेंगे।जानकारी के मुताबिक, बेयर ग्रिल्स टाइगर रिजर्व में अक्षय के साथ शूटिंग करने के लिए खास जगह ढूंढ रहे हैं। दोनो यहां 6 घंटे तक शूटिंग करेंगे। मैन वर्सेस वाइल्ड में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आ चुके है। हालांकि रजनीकांत वाला एपिसोड अभी तक टीवी पर प्रसारित नही हुआ है। शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होता है। इस शो के चाहने वाले भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है। अब अक्षय भी इस खास शो का हिस्सा बनने वाले है। अक्की के फैंस उन्हे गेयर ब्रिल्स के साथ देखने के लिए काफी उत्साहित है। खिलाड़ी कुमार के आने से यकीनन इस एपिसोड में अलग तड़का देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है। साल 2020 में अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।Ranjana pandey

https://www.instagram.com/p/CEI8E94HYya/?igshid=nlw3dcerg1kh

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments