झारखण्ड : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलते हुए मतदान 1 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इसे लेकर अब झारखंड में भाजपा और झामुमो में तकरार शुरू हो गई है। झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों को भाजपा के इशारे पर तय किया गया था, जिसे अब बदलना पड़ा। हरियाणा में चुनाव की तारीखों का निर्धारण और फिर इसे बदला जाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता और गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। भाजपा अपनी गलत मंशा से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। यह एक गंभीर समस्या है। मुझे पहले से आशंका थी कि यही होगा। बता दें कि हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। जिसके बाद चुनाव की तारीख में बदलाव का ऐलान किया गया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो को पता होना चाहिए कि तिथियों में यदि एक्सटेंशन हुआ है, तो सभी दलों को ज्यादा प्रचार करने का मौका मिलेगा ना कि सिर्फ भाजपा को। उन्होंने कहा कि पैसा और पावर से चुनाव को कौन प्रभावित करता है और कौन पैसा बांटता है, यह तो झामुमो विधायक समीर मोहंती के पत्र में सार्वजनिक हो गया था।