राजधानी रांची में पिछले दिन 15अगस्त की शाम को बड़ा तालाब में एक युवक ने छ*लांग लगा दी थी. स्थानीय लोगो ने युवक को बचाने की काफी प्रयास किये पर नही बचा पाए. घटना की जानकारी कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.लेकिन श*व को बरामत नही किया जा सका.आज 16 अगस्त को स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से श*व को दोपहर में बरामत किया गया है. मृ*तक युवक दीपू उरांव के नाम से जाना जाता है. मृ*तक युवक के परिजनों का मानना है की दीपू उरांव मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज चल रहा था. युवक के परिजन ने 15अगस्त की पूरी रात उसकी खोजबीन की गई लेकिन जब पता नहीं चला तो स्थानीय लोगों ने परिजनों को जानकारी दी की एक युवक बड़ा तालाब में छ*लांग लगाकर डूब गया है.उसके बाद परिजन बड़ा तालाब पहुंचे.पुलिस ने श*व को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिए है.आगे की जांच पुलिस कर रही है.