Homeअपराधशनिवार को पटना स्टेशन से बरामद हुए 50 लाख,झारखंड के कुख्यात अपराधी...

शनिवार को पटना स्टेशन से बरामद हुए 50 लाख,झारखंड के कुख्यात अपराधी पांडेय गिरोह का निकला.

आप को बता दे की बिहार के पटना स्टेशन पर शनिवार की रात प्लेटफार्म 1 से RPF की टीम ने वंंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति के सूटकेस से 50 लाख रुपये जब्त किये.युवक ने बताय था की यह पैसा झारखंड के कोयला कारोबारी पवन ठाकुर का है. झारखंड ATS की एक टीम पटना गई है और बिहार पुलिस के साथ मामले की छानबिन की छानबीन में सामने आया की झारखण्ड के पवन ठाकुर सीधे तौर पर पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ है. आप को बता दे की झारखंड के रामगढ़,और अन्य कोयला क्षेत्र में पांडेय गिरोह काफी एक्टिव रहते है.पवन ठाकुर के ऊपर यह मामला झारखण्ड में एफआईआर दर्ज किया जाएगा .फिलहाल इस गिरोह को विकास तिवारी के द्वारा हैंडल किया जा रहा है.वही गिरफ्तार किये गए आरोपी ने बताया की पवन ठाकुर या उसका कोई आदमी मुझे फ़ोन करता और मै उसको यह पैसा डिलवरी कर देता.वही डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड बिहार एटीएस की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. एक टीम बिहार में पैसों की डिलीवरी किसको करनी थी और किस काम के थे पैसा इसकी जानकारी हासिल की जा सके. तो दूसरी ATS टीम झारखंड रामगढ़ में पवन ठाकुर की तलाश कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments