Homeखेलअपने सुपरस्टार प्लेयर के कोरोना पॉजिटिव आने की ख़बरों पर क्यों भड़का...

अपने सुपरस्टार प्लेयर के कोरोना पॉजिटिव आने की ख़बरों पर क्यों भड़का किंग्स XI ?

Kings 11हाल ही में ख़बर आई थी कि किंग्स XI पंजाब के करुण नायर कोरोना से उबर चुके हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि नायर को कोरोना हुआ था, लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं. अब किंग्स XI पंजाब ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.टीम के CEO सतीश मेनन ने इन रिपोर्ट्स को आधारहीन करार देते हुए कहा कि नायर अपने बाकी टीममेट्स के साथ ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. मेनन ने साफ कहा कि नायर को सिर्फ हल्का बुखार था और कुछ नहीं.टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए मेनन ने कहा,

‘यह बकवास है, इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. उसे थोड़ा हल्का बुखार था, बस इतना ही मामला है. इसका कोरोना से कुछ लेना-देना नहीं है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है और ट्रेनिंग शुरू कर चुका है. हमारे सभी प्लेयर्स ने अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर दी है.इसी इंटरव्यू में मेनन ने यह भी कहा कि उनकी टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपना काम शुरू कर दिया है. किंग्स XI पंजाब 20 अगस्त को UAE के लिए रवाना होगी. टीम अपने साथ आठ नेट बोलर्स को लेकर जाएगी. नेट बोलर्स यानी ऐसे युवा क्रिकेटर, जो नेट्स पर बोलिंग करते हैं. इनमें मुख्यतः फर्स्ट क्लास, अंडर-19 और अंडर-23 के स्टेट लेवल क्रिकेटर्स होते हैं.ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments