विघ्नहर्ता गणेश जी के आगमन पर उर्वशी रौटेला ने की ये कामना

0

ganeshफिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने गणपति बप्पा के आगमन पर हर किसी के लिए मंगल कामना की हैl गणेश चतुर्थी का 11 दिवसीय त्यौहार शुरू हो चुका हैl लोग गणपति बप्पा के आगमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैंl गणपति प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित किया जाने लगा हैl गणपति बप्पा के स्वागत के लिए घर में मिठाई और प्रार्थना की तैयारियां की जा चुकी हैंl भगवान गणेश के जन्मदिन पर यह त्यौहार सभी खुशी और उत्साह से मनाते हैंlहालांकि कोरोनावायरस महामारी के कारण बॉलीवुड कलाकार घर पर रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए इस त्यौहार का आनंद ले रहे हैंl बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार उर्वशी रौतेला वर्तमान में हैदराबाद में है और अपनी आगामी तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही हैlइस अवसर पर भगवान गणेश की स्तुति करते हुए उर्वशी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भगवान गणेश पृथ्वी पर आएंगे और इस दौरान हमारे सामने आए सभी दुखों, संघर्षों और समस्याओं का निवारण करेंगेl हमारे घरों में उनका आगमन जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, जो हमें आशा खुशी आत्मविश्वास और बल प्रदान करेगाl गणेश चतुर्थी गणपति बप्पा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए और दुनिया में प्यार का संदेश फैलाएंlउर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि भगवान गणपति आपको शक्ति प्रदान करें और आपके सभी दुखों का नाश करेंl उनका आशीर्वाद सभी पर बना रहेl उर्वशी रौटेला की हाल ही में फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा गौतम गुलाटी और अर्चना पूरण सिंह ने अहम भूमिका निभाई थीl उर्वशी रौटेला ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैl इसके अलावा वह कई मॉडलिंग के ऐड भी शूट कर चुकी हैl उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैl उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बनाए रखा थाl Ranjana pandey