रांची में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख के गहने की लूट की

0

रांची के अरगोड़ा इलाके में अपराधियों ने आज सुबह एक जेवर कारोबारी से आधा किलो सोना लूट लिया. हरमू के विद्या नगर के रहने वाले जेवर कारोबारी जितेंद्र कुमार वर्मा अपने भाई के साथ रांची रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे. उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सोना की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है.

 

जेवर कारोबारी जितेंद्र कुमार वर्मा हमेशा की तरह कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे थे. रांची रेलवे स्टेसन से जितेंद्र अपने भाई के साथ स्कूटी से हरमू विद्यापति नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हरमू बायपास रोड के कार्तिक उराव और जज कॉलोनी के बीच वाले गली में हथियार के बल सोना लूट लिया. जेवर कारोबारी जितेंद्र ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने उनके माथे पर पिस्टल लगा दिया था और लगातार बैग मांग रहे थे. बैग नहीं देने पर वह गोली मारने की धमकी दे रहे थे. इसी बीच एक अपराधी ने उनके भाई के हाथ में रखे हुए बैग को छीन लिया और एक ही बाइक पर बैठ तीनों अपराधी फरार हो गए.

 

इसकी सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद मौके पर पहुंचे और व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी ली. घटना के बाद पुलिस रेस हो गई है. पूरे इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपराधियों के भागने वाली रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैंं. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करवाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ अहम सुराग भी हासिल हुए हैं, जो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सहायक होंगे.