पटना – सरकार की तरफ से जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक देश भर से करीब 32 लाख लोग लॉकडाउन में बिहार लौटे थे। इनमें से ज्यादातर मजदूर हैं जो की काम की तलाश में दूसरे प्रदेश गए थे। लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गई और रोजगार छीन गया। जब पेट पर आफत आई तब लोग बिहार लौटने लगे। लगभग 22 लाख लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन और बाकी बस, साइकिल और पैदल ही घर लौटे। किसी तरह घर चल रहा था लेकिन अब बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है।
अब हाल यह है की हर रोज बिहार से हजारों की संख्या में लोग दूसरे प्रदेश जा रहे हैं। रोजगार के लिए लोग पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं। काफी मजदूरों का यही कहना है कि यहां रहे तो भूखों मरने की नौबत आएगी और बाहर जाने पर कोरोना का खतरा है। लेकिन परिवार का पेट पालने के लिए कोरोना का खतरा मोल लेते हुए बाहर जाना पड़ रहा है।