सुशांत की मौत के दिन 20 मिनट तक सैमुअल और रिया चक्रतर्वी के बीच हुई थी बातचीत

0

Sushant Riaसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उनकी मौत के रोज रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के बीच 20 मिनट तक बात हुई थी। 14 जून को दोनों बीच बातचीत हुई फिर आगे भी फोन पर दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इस नये खुलासे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दोनों इतनी देर तक क्या बात कर रहे थे। पहले से ही यह बात सामने आयी है कि सैमुअल रिया का बेहद खासमखास था। कई बार उसने सुशांत के खाते से रुपये भी निकाले हैं। इस खुलासे के बाद अब सुशांत की मौत को लेकर सैमुअल पर भी शक गहराता जा रहा है। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियां उससे यह जानकारी ले सकती हैं कि आखिर उस रोज दोनोें के बीच क्या बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो सैमुअल के कई और नंबर हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। उसने रिया से कितनीे दफा वाट्स एप पर बातचीत की है इस पहलू पर भी तफ्तीश की जायेगी। ranjana pandey