Homeमनोरंजनइस शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

इस शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

sunil groverकॉमेडियन सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद लंबे समय तक टीवी से गायब रहे. अब सुनील ग्रोवर टीवी एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. उनके नए कॉमेडी शो का नाम गैंग्से ऑफ फिल्मिस्तान है. उन्होंने ट्वीटर पर शो प्रोमा शेयर किया है. जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं. यह शो जल्द शुरू होने वाला हैशो में सुनील ग्रोवर के साथ शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा, पारितोष त्रिपाठी, सिद्धार्थ सागर, उपासना सिंह और जतिन सूरी जैसे कई कलाकार साथ आने वाले हैं. शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो को देख पता चल रहा है कि सुनील ग्रोवल इस बार एकदम अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. वे एक डॉन की भूमिका में नजर आएंगे. गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान को 31 अगस्त से रात 8 बजे स्टार भारत पर दिखाया जाएगा.
सुनील ग्रोवर ने इस शो का प्रोमो ट्विटर पर शेयर किया है. ग्रोवर ने लिखा है कि आपकी हर सांस को हंसी से भरने आ रहे हैं कॉमेडी के यह महारथी! हम आ रहे हैं एक घंटे की नॉन-स्टॉप कॉमेडी लेकर #गैंग्ज़ऑफ़फ़िल्मिस्तान पर 31 अगस्त से, रात 8 बजे STAR भारत पर.’इस बार सुनील ग्रोवर डॉक्‍टर नहीं, बल्‍क‍ि गैंगस्‍टर के अंदाज में नजर आएंगे. ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में वह विलेन बनकर एंट्री करते हैं. इसके बाद शो के बाकी किरदार उन्हें हंसाने लगते हैं. https://twitter.com/WhoSunilGrover/status/1293568970428039168?s=19

वीडियो में वह कहते हैं, ‘जब तक मेरी हंसी चलेगी, इनकी सांसें चलेंगी. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है कानपुर वाले खुरानाज में आए थे नजर
सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा शो से खास पहचान मिली थी. इससे पहले वो कानपुर वाले खुरानाज शो में नजर आए थे. जो ज्यादा हिट नहीं रही. उनका गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल आज भी सभी को हंसने पर मजबूर कर देता है.Ranjana

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments