Homeखेलआईपीएल खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शारजाह के मैदान...

आईपीएल खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शारजाह के मैदान पर हुई खास तैयारी, जानिए- क्या

Sharjahकोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन इंडिया की बजाए यूएई में हो रहा है. यूएई में जिन तीन मैदानों पर आईपीएल के मैच खेले जाएंगे उनमें शारजाह का मैदान भी शामिल है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिए काफी तैयारी कर रहा है.आईपीएल मैचों के मद्देनज़र मैदान में स्टैंड के ऊपर नई आर्टिफिशियल छत बनाई गई है. इसके साथ ही रॉयल सूइट और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को अपग्रेड किया गया है. आयोजकों की तरफ से जानकारी दी गई है कि कमेंटेटर बॉक्स में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 से जुड़े नियमों के तहत खिलाड़ियों के पैवेलियन और अभ्यास सुविधाओं को वायरस से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी.इन खास तैयारियों पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उपाध्यक्ष वलीद बुखातिर ने कहा, ”खिलाड़ियों से लेकर सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रत्येक संभव एहतियात बरत रहे हैं और हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बना रहे.”
बयान के अनुसार स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय बनाने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा.
हालांकि आबु धाबी के कोविड 19 से निपटने को लेकर जारी किए गए सख्त नियमों की वजह से बीसीसीआई को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल 13 का शेड्यूल जारी नहीं किया है.ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments