आज राजस्थान से राज्यसभा सांसद के तौर पर CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने शपथ लीं। मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे। राजस्थान से सोनिया गांधी के अलावा केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा से और 12 अन्य नेताओं ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है इनमें कांग्रेस नेता अजय माकन ने कर्नाटक से, भाजपा नेता आरपीएन सिंह उत्तर प्रदेश से, भाजपा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है।नए संसद भवन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन सभी नेताओं को शपथ दिलाई।सोनिया गांधी ने शपथ लेते वक्त कहा ”मैं सोनिया गांधी,जो राज्यसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं। सत्य, निष्ठा से प्रतिज्ञा करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखूंगी।मैं भारत की प्रभुता व अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी।”