केरल के वायनाड में भारी बारिश के बीच 30july की सुबह भूस्खलन भी हो गई .इस हादसे में 70 लोगो के लगभग मौ*त हो गई .और सैकड़ो लोग मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है .इन सभी को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.इस बीच में भी भारी बारिश हो रही है .यह हादसा वायनाड के मेप्पाडी के पास पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है। स्थिति पर नियमंत्रण पाने के लिए सेना भी बुला लिया गया है.यह भूस्खलन आधी रात में हुआ जो एक भूस्खलन 1.30 बजे और दूसरा भूस्खलन सुबह 4 बजे हुआ.वही कई पुल ढह गए ,कई के घर नस्ट हो गई ,कई स्कूल कॉलेज नस्ट हो गए .यह भूस्खलन वायनाड के तीन गांवों में तबाही मचा दी है .इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और कहा की वायनाड के हादसे मृ*तकों के परिवारों को दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान करता हूँ.