राँची: दिनांक-01.10.2024 को “जलसहिया को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम” प्रभात तारा मैदान, धुर्वा, राँची में आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमत्री, झारखण्ड, राँची एवं विभागीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड, राँची की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। उक्त कार्यक्रम में राज्यभर की जलसहिया को एकदिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु अनुमानित संख्या 20000 से 25000 होगी तथा उनके आवागमन हेतु लगभग 500 से अधिक बसों का उपयोग होने की संभावना है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाली बसों/अन्य वाहनों का रूट लाईन एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो निम्नवत् है :-