रामगढ़: पत्नी संग कुम्भ को निकला CCL कर्मचारी, भूख से प्लास्टिक खाने को मजबूर हुई माँ

0
kumbh mela

UP: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर झारखंड के रामगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रामगढ़ के अरगड़ा में रहने वाले CCL कर्मचारी अखिलेश अपनी 65 साल की बुजुर्ग मां संजू देवी को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी और बच्चों महाकुंभ में डुबकी लगाने चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजू देवी ने दो दिन तो किसी तरह से पानी और पोहा खाकर काट लिये,लेकिन तीसरे दिन भूख के कारण उनकी हालत खराब हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि संजू देवी भूख की वजह से घर में रखे प्लास्टिक को चबा रही थीं। उनके गले से आवाज भी नहीं निकल रही थी। उनके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ कर महिला को बाहर निकाला और खाना-पानी दिया। जिसके बाद महिला की बेटी भी पहुंच गई। बेटी को देखकर वह उसके गले से लिपट गई। बेटी ने अपनी मां की हालत देख भविष्य में उन्हें अपने साथ रखने की बात कही है। बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह बेहद अमानवीय और शर्मनाक है। शिकायत के आधार पर बेटे पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here