Homeरांचीट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोग सरकार का खज़ाना भर रहे , रांची...

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोग सरकार का खज़ाना भर रहे , रांची पुलिस ने 5 करोड़ वसूले

जब से देश में लॉक डाउन लगा है तबसे सबकी आय कम होगई है और सरकार के खज़ाना का बुरा हाल हो चूका है । सरकार के कमाई के कई रस्ते बंद हो चूक है लेकिन एक ऐसा रास्ता है जो सरकार को अभी भी रहत पंहुचा रहा है । सरकार की इस कम में वो लोग मदद कर रहे है जो ट्रैफिक रूल्स तोड़ते है । सबकी बात तो और है लेकिन अगर हम रांची की ही बात करे तो करीब डेढ़ महीने में रांची पुलिस (Ranchi Police) ने ऐसे लोगों से 5 करोड़ से ज्यादा रुपये बतौर फाइन वसूले हैं।

आजकल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ज्यादा बढ़ गया है। पुलिस ने जम कर इनलोगों का चलान कटा । 23 मार्च से 7 मई तक के लॉकडाउन पीरियड में रांची पुलिस ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई चलान काट कर वसूल की है। पहला लॉकडाउन यानी 23 मार्च से 14 अप्रैल के दौरान 7200 लोगों से एक करोड़ 54 लाख रुपये फाइन ली गई है। 15 अप्रैल से 3 मई तक दूसरे लॉकडाउन में 10,500 लोगों से 2 करोड़ 20 लाख रुपये वसूले गये। लॉकडाउन-3 में 4 मई से 7 मई तक 3300 लोगों को 65 लाख 49 हज़ार रुपये का चालान काटा गया है। कुल मिलाकर अबतक रांची ट्रैफिक पुलिस ने 5 करोड़ 9 लाख 85 हज़ार रुपये का चालान लोगों से वसूल चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments