सभी लोग बहुत परेशान है और लॉक डाउन खुलने का इंतज़ार कर रहे है । हालाँकि लॉक डाउन अभी खुला नहीं है और अगर खुल भी जाए तो इसका मतलब ये नहीं है की कोरोना वायरस हम सब के ज़िंदगी से चला गया है । फ़िलहाल तो कोरोना ने हम सब के ज़िंदगी में तबाही मचा रखी है ।ऐम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस जून और जुलाई में अपने चरम पर होगा।
एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिअ ने कहा की कोरोना वायरस को फैलने या रोकने को लेकर बहुत सी चीजें कही जा रही है । इस बीमारी के प्रभाव के बारे में सही तोर पर समय के साथ ही कुछ कहा जा सकता है ।उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में ये भी पता चल जाएगा की लॉक डाउन का कितना असर हुआ है इस बीमारी पर और क्या क्या फर्क पड़ा है । उन्होंने ये भी कहा है कि ये सब बहुत जल्दी खत्म नहीं होने वाला है। कोरोना वायरस का केस जीरो तक होने में बहुत लंबा वक्त लग सकता है।
8 से 10 दिन के भीतर कोरोना के संक्रमण के मामले में काफी तेजी आई है। देखा जाए तो अब केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले महीने में काफी मुश्किल समय देखना पड़ सकता है। गुरुवार को ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कोरोना के लंबे समय तक चलने की बात कही है। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना लंबे समय तक रहने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID -19 पॉजिटिव कुल 52,952 मामले हो चुके है और अब तक 1783 लोगों की मौ हो गई है। देश में इस समय 35,९०२ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 15,267 मरीज अब तक रिकवर हुए हैं घर जा चुके हैं।