डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आज रांची पुलिस द्वारा डायल-112 का क्यूआर कोड तैयार किया गया. यह डायल-112 का क्यूआर कोड महिला सुरक्षा को ध्यान रखते हुए किया गया. आपातकालीन स्थिति में महिलाये क्यूआर कोर्ड की मदद ले सकते है। जिसकी शुरुआत आज 14 अगस्त को डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी चंदन सिन्हा के द्वारा वाहनों पर चिपका कर किये. यह क्यूआर कोड आप किसी भी घटना होने पर क्यूआर स्कैन कर घटना की जानकारी दे सकते है.यह डायल-112 का क्यूआर कोड जिला के सभी ऑटो, ई-रिक्शा और नगर निगम के सभी बसों और प्राइवेट बसों पर लगाए जायेंगे जिस से महिला सफर करती हो .इसे स्कैन कर महिला डायल-112 में छेड़खानी संबंधी और अन्य शिकायत दर्ज कर सकेंगी.