78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया।बतौर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराए है ।आजादी का जश्न केवल राजधानी या देश के अलग-अलग हिस्सों में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पूरे जोश से मनाया जा रहा है.ये दिन आजादी के उन देश के दीवानों को याद करने का दिन है, जिन्होंने मां भारती के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. जिनके अभूतपूर्व बलिदान की वजह से आज हम आजाद है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडे फहराने से पहले सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।