झारखण्ड : मंत्री दीपक बिरुआ ने भूमि विवादों के समाधान के लिए लोगों से सोशल मीडिया पर सीधे शिकायत भेजने की अपील की है। मंत्री दीपक बिरुआ ने एक्स पर कहा ”जोहार,आप सभी को मेरा साधुवाद!!देर रात लिखने हेतु क्षमा चाहता हूं,आप सभी से प्रार्थना और निवेदन है कि भूमि से संबंधित जितनी भी आवेदन हो वो मुझे “X” के मैंसेज में भेजें और बहुत जल्द एक नंबर साझा करूंगा जिससे भूमि संबन्धित शिकायत हो.सभी समाजसेवी बंधु जो मामला आपसे संबंधित हो या सामाजिक वो एक ही व्यक्ति जिम्मेदारी लेते हुए करे,इतने लोग एक मामले को उठाते हैं कि संबंधित कार्य होने के पूर्ण भी पोस्ट करते हैं, दोस्तों हम सभी सेवक हैं अगर सिर्फ सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहना कार्य है तो मेरा निवेदन है पोस्ट करने के पहले आप संबंधित व्यक्ति से मिलें और कोई मामला हो वार्तालाप कराएं समाधान होगा,यह @HemantSorenJMM जी की टीम है संज्ञान भी लेगी समाधान भी देगी।ध्यान रखें!!”