धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. धनबाद में गैंगस्टर अमन सिंह के ह’त्या पर मिडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा जेल में भले ही अपराधी होते हैं फिर भी यह सबसे सुरक्षित जगह है, वहां तक हथियार कैसे पहुंचा? वहीं एक्स पर मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा ”धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।मैं शुरू से ही कहता रहा हूँ कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के ज़रिए सरकार चलायेंगे, वसूली करवायेंगे तो अपराध आख़िर कैसे कम होगा?जब राज्य का मुखिया ही अपराधियों को संरक्षण देकर वसूली करवायेगा , उन्हें जेल में सारी सुख-सुविधा मुहैया करा कर सरकार चलवायेगा तो जेल में हथियार तो पंहुचेगा ही।”बता दें कि जानकारी के मुताबिक़ जेल में कैदियों के बीच मारपीट हुई थी. जानकारी के अनुसार अमन सिंह को 6 गोली मारी गई।घटना की जानकारी मिलते ही डीसी वरुण रंजन, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी जेल पहुंचे.यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का अभियुक्त था.अमन सिं रविवार को धनबाद जेल में कैदियों के बीच हुए हिंसक झड़प में मारा गया।