झारखण्ड :18 IPS का तबादला , राँची के नए SSP बने IPS चन्दन कुमार सिन्हा

Estimated read time 0 min read

राज्य सरकार ने 18 आईपीएस के तबादले से संबंधितअधिसूचना शुक्रवार की देर शाम जारी की . जिसके अनुसार 2011 बैच के आईपीएस चन्दन कुमार सिन्हा को राँची के एसएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। रांची एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर का नया एसएसपी बनाया गया है.माइकल राज एस को डीआईजी स्पेशल ब्रांच रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है। सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह को गुमला का एसपी ,रांची के ट्रैफिक एसपी हरीश बिन जमा को लोहरदगा का एसपी बनाया गया है। मेदनीनगर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग को जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। चक्रधरपुर एसडीपीओ कपिल चौधरी को धनबाद का ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours