Homeझारखण्डजमशेदपुर :सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं जबाबदेही तय करने हेतु Daily...

जमशेदपुर :सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं जबाबदेही तय करने हेतु Daily Meeting की व्यवस्था की शुरूआत

जमशेदपुर : पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशानुसार शहरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपराध नियंत्रण, काण्डों के उद्भेदन, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था संधारण में थाना स्तर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं जबाबदेही तय करने हेतु Daily Meeting की व्यवस्था की शुरूआत की गयी। इस व्यवस्था के तहत थाना प्रभारी द्वारा प्रतिदिन बैठक कर पदाधिकारीवार लंबित वारंट / कुर्की / सम्मन के निष्पादन, फिरारियों की गिरफ्तारी, आरोप पत्रित अपराधिकर्मियो के भौतिक सत्यापन, थाना में लंबित चरित्र एवं पासपोर्ट सत्यापन, सी0सी0टी0एन0एस0 प्रविष्टि, लंबित काण्डों के अनुसंधान एवं निष्पादन, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कर्तव्य का विभाजन एवं निर्धारण कर उक्त के निष्पादन हेतु जबाबदेही तय की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments