जमशेदपुर पुलिस ने अखिलेश सिंह गिरोह के दो अपराधी को किया गिरफ्तार,कई हथियार भी बरामत.

0
jamsedpur police

जमशेदपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर के गोलमुरी और सिदगोड़ा पुलिस ने मिल कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.दोनों अपराधी अमरजीत सिंह और रितेश है.पुलिस ने दोनों के पास से पांच हथियार,गोली, चार लाख कॅश और एक कार जब्त किया है.यह दोनों अखिलेश सिंह गिरोह के अपराधी है .इन दोनों के उपर कई अपराधी मामले दर्ज है.ये अपराधी जमशेदपुर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में किसी किराये के मकान में नाम बदल कर रह रहा था.पुलिस काफी दिनों से यह दोनों की तलाशी कर रही थी.मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अखिलेश सिंह के कई साथी और केबल कंपनी के पास हुई फायरिंग का आरोपी अमरजीत और कई सहयोगी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक मकान किराये में रह रहा है .पुलिस ने सूचना के आधार पर करवाई की और 2 को गिरफ्तार किया बाकि और एक बीरू पुलिस की चपेट से भाग निकला .पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ली है और थाने लेकर पूछताछ कर रही है.इसके अलावा इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है ये भी जानने की कोसिस कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here