अमर प्रेम की मिसाल: कर्नाटक के कोप्पल के रहने वाले श्रीनिवास के गृह प्रवेश की यह तस्वीर है.गुलाबी रंग की साड़ी पहनी महिला दरसअल उनकी पत्नी की मोम की मूर्ति है, जिनकी तीन साल पहले एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. ये घर उनकी पत्नी का सपना था, गृह प्रवेश में उनकी कमी महसूस ना हो इसलिए श्रीनिवास ने अपनी पत्नी की मोम की मूर्ति बनवा दी.??