धनबाद: कलियासोल ब्लॉक के अंतर्गत पिंडरा हाट गांव में रविवार शाम कथित दूषित चाउमीन खाने से 25 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।एक अधिकारी ने कहा कि 17 पीड़ित बच्चों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में भर्ती कराया गया, जबकि सात लोगों ने कथित तौर पर कलियासोल के निजी क्लीनिक में इलाज कराया।एसएनएमएमसीएच के आपातकालीन वार्ड के एक डॉक्टर ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।धनबाद सिविल सर्जन (सीएस) डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि घटना की जांच करने और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मुख्यालय से एक टीम भेजी गई है ताकि कार्रवाई शुरू की जा सके. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी प्रखंड पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.ग्राम प्रधान (मुखिया) ने कहा कि पीड़ित बच्चों (उम्र 2.5 साल से 17 साल के बीच) ने रविवार शाम 5 बजे से 7.30 बजे के बीच एक ठेले पर चाउमीन खाया. एक घंटे बाद रात करीब साढ़े आठ बजे सभी को उल्टियां होने लगीं और सिर में तेज दर्द होने लगा। पहले उन्हें पास के निजी क्लीनिक और निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया।पिछले छह माह में धनबाद में यह दूसरी घटना है जब ग्रामीण टोपी (स्थानीय बाजार) का दूषित फास्ट फूड खाने से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गये.
धनबाद: चाउमीन खाने से 25 बच्चे बीमार

Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours