बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी की दलित महिला विधायक समता देवी को झारखंड सरकार द्वारा क्वारंटाइन किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जबाब मांगा है। उन्होंने कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने गई दलित विधायक समता देवी को सहकर्मी, अंगरक्षक और ड्राइवर सहित झारखंड सरकार ने क्वारंटाइन कर दिया। इसके पहले 28 अगस्त को लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव को अन्य व्यक्तियों के साथ स्टेशन रोड़ स्थित एक होटल में बिना पूर्व सूचना और पूर्व अनुमति के होटल में रूके थे। रांची पुलिस ने तेजप्रताप यादव और उनके साथ के अन्य व्यक्तियों को क्वारंटाइन न कर अपने पैतृक आवास बिहार के लिए निकलने की छूट दे दी। बिहार सरकार के मंत्री ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि वे बताएं कि “क्या दलित और महिला होने के कारण आरजेडी विधायक समता देवी को क्वारंटाइन किया गया”। मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि, क्या झारखंड सरकार में आपके दल के दलित महिला विधायक के लिए अलग कानून है और आपके सगे भाई के लिए अलग कानून लागू होता है? मंत्री नीरज कुमार ने पूछा कि झारखंड सरकार और लालू की पार्टी मिलकर दोहरी नीति क्यों अपना रही है। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने राजनीति में नवसामंत का चेहरा दिखाया है और इसका जवाब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को देना ही चाहिए।
Ranjana pandey