भारत में कोरोना वायरस के नए मामले अब हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 11 हजार नए मामले सामने आए हैं और करीब 400 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या तीन लाख के पास पहुंच गई है और इसी के साथ भारत अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा देश बन गया है.
दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित देश अमेरिका है, उसके बाद ब्राजील, रूस और अब भारत का नंबर आया है. भारत ने शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ दिया है.
• अमेरिका: 20 लाख केस
• ब्राजील: 8 लाख केस
• रूस: 5 लाख केस
• भारत: 2.97 लाख केस
• यूके: 2.92 लाख केस
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कुल 10956 नए मामले सामने आए हैं और कुल 396 लोगों की मौत हो गई है.
• भारत में अब कुल मामले: 297535
• कुल एक्टिव केस: 141842
• अबतक ठीक हो चुके: 147195
• अबतक हुई मौतें: 8498
पिछले करीब एक हफ्ते में भारत में रोज दस हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में ये सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. दुनिया में अब जिन देशों में रोज सबसे अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें भारत भी शामिल है और तीसरे नंबर पर है. अमेरिका में रोज करीब 20 हजार, ब्राजील में करीब 15 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं तीसरे नंबर पर भारत है जहां पर 10 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि टेस्टिंग के मामले में भी भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है, अबतक भारत में करीब 54 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है. अब एक दिन में रोज औसत डेढ़ लाख टेस्ट हो रहे हैं, जल्द ही ये रफ्तार दो लाख टेस्ट प्रतिदिन तक पहुंच सकती है. अमेरिका, रूस और यूके के बाद भारत टेस्टिंग के मामले में चौथे नंबर पर है.