Homeझारखण्डसीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना : गणेश महतो जी के हत्यारों...

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना : गणेश महतो जी के हत्यारों को गाड़ी में बैठाकर वोट माँगने का काम करने वाले लोग हैं यह

आज सीएम hemant soren ने कहा: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मौके पर आज जनता के बीच आया हूँ। शेर की तरह जीने वाले स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी के विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है।आज जगरनाथ दा हमारे बीच नहीं हैं। मगर डुमरी और राज्य की जनता के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। वह 1932 खतियान के बारे में हर वक्त सोचा करते थे, उसी के लिए संघर्ष करते थे। डुमरी विधानसभा में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं मिलेगा जहां उन्होंने काम नहीं किया हो। सर्दी हो, गर्मी हो, या बरसात, वे हमेशा लोगों के हक-अधिकार के लिए खड़े रहते थे।सबने देखा, कोरोना काल में जगरनाथ दा ने लोगों की कितनी सेवा की। लोगों की सेवा करते-करते वह कुर्बान हो गए। कोरोना के कारण हमने अपने दो मंत्रियों को खोया। पूर्व की सरकार में लोग हाथों में राशन कार्ड लेकर भात-भात कहते हुए मरने को मजबूर होते थे, मगर कोरोना के समय में हमने किसी को भूखा नहीं रहने दिया।लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में हमने बड़े भाई जगरनाथ महतो जी को श्रद्धांजलि देते हुए भाभी माँ श्रीमती बेबी देवी जी को मंत्री बनाकर भेजा है। अब बेबी देवी जी को विधायक बनाने का काम डुमरी विधानसभा की जनता को करना है।पक्ष-विपक्ष के लोग आपके बीच घूम रहे हैं। विपक्ष के लोग तो बहरूपिया बन कर आप लोगों के बीच धनबल और जाति-धर्म के जरिए वोट का बिखराव करने की कोशिश कर रहे हैं। 20 साल तक इन्होंने राज्य को चलाया मगर कुछ काम नहीं किया, आज इसलिए धनबल के जरिए यह चुनाव लड़ते हैं।सरकार बनने के दूसरे घंटे से ही विपक्ष के लोग हमारी सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रहे हैं। मगर इनकी दाल गलने वाली नहीं हैं। झामुमो मान-सम्मान और स्वाभिमान से जीने वाले लोग हैं। टाइगर जगरनाथ दा द्वारा डुमरी विधानसभा में डिग्री कॉलेज, सड़क, पुल-पुलिया, उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माण, आदि जैसे कई काम किये गए। आपकी सरकार भी दिन-रात लोगों की सेवा कर रही है।विशेषकर माताओं-बहनों से मैं आग्रह करता हूँ कि भाजपा-आजसू के झांसे में न आयें। यह एक तरह महंगाई को आसमान पर ले जाते हैं दूसरी तरफ चूल्हा प्रमुख बनाकर बहकाने की कोशिश करते हैं। लिफाफा देकर सिर्फ आपके वोट का बिखराव करने की कोशिश में लगा हुआ है विपक्ष। मगर इनकी चाल चलेगी नहीं।आपके घर के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांग, आदि को पेन्शन देने का काम आपकी सरकार ने किया है। बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार उठा रही है।राज्य के वंचित समाज के युवाओं को भी हम पढ़ने के लिए विदेश भेज रहे हैं। क्या सिर्फ नेताओं के, अफ़सर के बच्चे ही विदेश में पढ़ेंगे? हमारी सरकार में गरीब का बच्चा भी विदेश में पढ़ रहा है। डुमरी विधानसभा का बेटा भी सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ पढ़ने के लिए विदेश जाने वाला है।भाजपा-आजसू ने पूर्व में ओबीसी वर्ग का आरक्षण घटाने का काम किया। यह वही लोग हैं जिन्होंने 1985 पर मिठाई बांटने का काम किया था। जब हम 1932 लाए तो कानूनी अड़ंगा लगवा दिया। हमने विधानसभा से सरना धर्म कोड पारित किया, उस पर भी इन्होंने चुप्पी साध ली। हम राज्य की जनता के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा-आजसू वाले हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।इन लोगों को शर्म ही नहीं आती है। गणेश महतो जी के हत्यारों को गाड़ी में बैठाकर वोट माँगने का काम करने वाले लोग हैं यह। यह आमने-सामने से नहीं, षड्यंत्र रच कर पीठ के पीछे से वार करने वाले लोग हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments