चाईबासा: झारखण्ड एवं ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के क्रम में शहीद हो गए।राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के सेक्टर-2, धुर्वा,के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर सी०आर०पी०एफ० के शहीद जवान सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.सीएम हेमंत सोरेन ने कामना की कि मरांग बुरु दिवगंत शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।बता दें कि आज सुबह चाईबासा स्थित झारखंड एवं ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान आईईडी (IED) विस्फोट की चपेट में आने से सी०आर०पी०एफ०, 134वीं बटालियन के ए०एस०आई० सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, बेहतर इलाज के लिए उन्हें राउरकेला स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में वे वीरगति को प्राप्त हुए।




