Homeमनोरंजनवाजिद खान के निधन से शोक में बॉलीवुड, सेलेब्स ने सोशल मीडिया...

वाजिद खान के निधन से शोक में बॉलीवुड, सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में बुरा साबित हो रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री बंद पड़ी है वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज सितारे एक-एक कर दुनिया से रुखसत हो रहे हैं. अब फिल्म इंडस्ट्री के नामी म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है. उनके निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

सलमान खान के करीबी और उनके साथ कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी साजिद-वाजिद की जोड़ी अब बिखर गई है. सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने दुख जताया है.

प्रियंका चोपड़ा ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा- बुरी खबर. एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. वे हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त. तुम्हारे लिए प्रार्थना. प्रियंका के अलावा सलीम मर्चेंट, मालिनी अवस्थी, हर्षदीप कौर, सोनू निगम और निखिल आडवाणी ने भी सिंगर-म्यूजिशियन के निधन पर शोक जताया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments