कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ समय से फिल्में लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। पिछले महीने एक साथ शकुंतला देवी, यारा और रात अकेली है जैसी फिल्में रिलीज की गई थी। वहीं अगस्त में भी ऑनलाइन कई और फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म है बॉबी देओल स्टारर ‘क्लास ऑफ 83’। ‘क्लास ऑफ 83’ के अलावा इस महीने बॉबी देओल की एक वेब सीरीज भी आने को तैयार है।
https://www.instagram.com/p/CD-uR4ChcIk/?igshid=o2bj0eerpqym
बॉबी देओल की ‘सीरीज’ आश्रम का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज के जरिए बॉबी देओल वेब सीरीज में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘आश्रम’ सीरीज में बॉबी देओल ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक और एक्टिंग कमाल का लग रहा है। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि यह एक दमदार वेब सीरीज होगी ट्रेलर में दिखाया गया है कि बॉबी देओल बाबा के रूप में किस तरह लोगों का विश्वास जीतते हैं और अपने सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं। ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ यानी बॉबी देओल लोगों को मोक्ष दिलाने की बात करते हैं। इस तरह वह लोगों का विश्वास जीतकर अपने कई काम भी कर लेते हैं। ऐसे में एक दिन ऐसी खबर आती है कि आश्रम में गई 9 लड़कियां गायब है। प्रकाश झा द्वारा निर्मित और डायरेक्ट की गई इस सीरीज में अदिती पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोच्छर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ और राजीव सिद्धार्थ भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। ‘आश्रम’ को इसी महीने 28 तारीख को रिलीज किया जाएगा। Ranjana pandey