फ़रहान अख़्तर की गर्लफ्रेंड के अलावा भी बहुत कुछ हैं शिबानी दांडेकर

0

Shivani एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर आज अपना 40वां जन्मदिन मना  रहीं हैं. शिबानी फ़रहान अख़्तर की गर्लफ्रेंड हैं. वो अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज़ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.शिबानी का जन्म साल 1980 में पुणे में हुआ था, उन्होंने अमेरिकी टेलीविज़न में बतौर एंकर अपना करियर शुरू किया था. भारत लौटने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में किस्मत आज़माई, शिबानी ने गायक के रुप में भी अपनी ख़ास पहचान बनाई है. उन्होंने कई टीवी शोज़ भी होस्ट किए हैं.शिबानी दांडेकर ‘सुल्तान’, ‘नाम शबाना’, ‘रॉय’ और ‘शानदार’ जैसी मशहूर बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. शिबानी क्रिकेट विश्व कप 2019 की को-होस्ट भी थीं.शिवानी का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था, शिबानी दो बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनकी एक बहन जिनका नाम अनुषा दांडेकर है वो भी एक्ट्रेस हैं.  शिबानी को भी संगीत का शौक है, उनका एक म्यूज़िक बैंड भी है. शिबानी के बैंड का नाम डी-मेजर है. शिबानी का पूरा बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता है, पढ़ाई ख़त्म करने के बाद, साल 2001 में वो मॉडलिंग करने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं थी.शिबानी इन दिनों मशहूर एक्टर फ़रहान अख़्तर को डेट कर रही हैं, इन दोनों की मुलाकात पांच साल पहले 2015 में एक शो के सेट पर हुई थी. फ़रहान उस शो को होस्ट करते थे, और शिबानी भी उसका हिस्सा थीं. शिवानी ने साल 2018 में फ़रहान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने रिलेशन को पब्लिक किया था.Ranjana pandey