पवन सिंह के साथ वीडियो वायरल होने के बाद हरयाणवी ऐक्ट्रेस ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री

0
pawan singh

लखनउ: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और हरयाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव दोनों अपनी म्यूजिक वीडियो ‘सैंया सेवा करे’ को प्रमोट करने एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे, जिसका एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है और पवन सिंह की खूब आलोचना हो रही है. अब तो ऐक्ट्रेस ने भी अपना एक वीडियो जारी कर साफ़ कह दिया है की वह भोजपुरी इंडस्ट्री ही छोड़ देंगी.उन्होंने कहा कि अब वह अपने परिवार के साथ हरियाणा में खुश हैं और भोजपुरी में आगे कोई प्रोजेक्ट नहीं करेंगी.

अंजलि कहती हैं मुझे लगा कि शायद साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा होगा इसलिए मैंने हंसकर नजरअंदाज कर दिया.बाद में जब मैंने अपनी टीम से पूछा कि क्या सच में कुछ लगा हुआ था, तो उन्होंने साफ कहा कि कुछ नहीं लगा था. तब मुझे बहुत बुरा लगा, बहुत गुस्सा आया और मैं रोने लगी, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं.अंजलि ने बताया है कि जिस जगह इवेंट हुआ था, वहां पवन सिंह के फैंस की भारी भीड़ थी. लोग उन्हें भगवान कहकर उनके पैरों में गिर रहे थे. इस माहौल में मुझे डर था कि अगर उस वक्त कुछ कहती तो कोई उनका साथ नहीं देता. उन्हें लगा कि वो बैकस्टेज जाकर बात करेंगी, लेकिन तभी पवन सिंह इवेंट बीच में ही छोड़कर चले गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here