After CBI in Delhi liquor scam now ED is conducting raids at 30 places :
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामले में CBI की कार्रवाई के बाद ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है.सूत्रों के मुताबिक ईडी ने इस मामले में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की है.ED दिल्ली के जोर बाग में व्यवसायी समीर महंद्रू के आवास पर छापेमारी कर रही है तो वहीं लखनऊ में मनीष सिसोदिया के करीबी मनोज राय के पते पर भी छापेमारी की गई. हालांकि मनोज राय ने अपना फ्लैट पहले ही बेच दिया था.
After CBI in Delhi liquor scam now ED is conducting raids at 30 places



