झारखण्ड: आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं सांसद विजय कुमार हांसदा के साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शिष्टाचार भेंट की। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जानकारी दी कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री से झारखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।विशेष रूप से राज्य के छह ज़िलों, धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में ज़िला अस्पतालों को PPP मोड में मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई एवं इन परियोजनाओं हेतु शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिससे झारखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूती मिल सके जिसपर माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी की सैद्धांतिक सहमति प्राप्त भी हुई है।मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा ”मुझे आशा है आगे भी झारखण्ड को विकास के रास्ते बढ़ने में केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहेगा।”




