टीवी के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। इस शो ने हाल ही में अपने 12 साल पूरे किया है। इस शो को लेकर अब खबरें आ रही थीं कि शो में ‘अंजलि’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता शो को छोड़ने वाली हैं। नेहा मेहता शो का शुरुआत से ही इसका हिस्सा रही हैं। एक सोर्स ने स्पॉटबॉय को बताया था, “नेहा ने अपने फैसले की जानकारी मेकर्स को पहले ही दे दी थी। हालांकि, मेकर्स ने उनको रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन एक्ट्रेस के अपने करियर को लेकर दूसरे प्लान हैं, इस वजह से एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया।”
हाल ही में ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी आई है कि ‘कुबूल है’ एक्ट्रेस सुनैना फौजदार अब ‘अंजलि मेहता’ का किरदार निभाएंगीं।
नेहा मेहता के अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरचरण सिंह भी शो का अलविदा कह चुके हैं। अब उनकी जगह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में नजर आ चुके एक्टर बलविंदर सिंह सूरी नजर आएंगे। Ranjana pandey