झारखण्ड : सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर अंतरिम रोक लगा दी है,साथ ही केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है.जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने इस रोक का स्वागत किया है.सरयू राय का कहना है कि ”उच्च शिक्षा में समानता का संवर्द्धन करने के नाम पर यूजीसी द्वारा हाल में जारी विनियमन नख-दंत विहीन है, अनावश्यक भ्रम फैलानेवाला है. हड़बड़ी में बना है. असमानता बढ़ाने वाला है. इसके प्रस्तावना एवं उद्देश्य के साथ इसके प्रावधानों का तालमेल नहीं है. बेहतर होगा यूजीसी इसे वापस ले ले.” आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सरयू राय ने लिखा ”युजीसी विनियम पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक स्वागत योग्य है. इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी से इसपर पूर्व में व्यक्त हमारी प्रतिक्रिया सही साबित हुई है. इस विनियमन को वापस लिया जाना चाहिए. शिक्षण संस्थाओं में समता संवर्धन के लिए अग्रसोची व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाना होगा.”




