Estimated read time 1 min read
झारखण्ड मुख्य खबर रांची

सचिव, ग्रामीण विकास विभाग श्री प्रशांत कुमार ने की योजनावार बजट के विरुद्ध खर्च की गई राशि की समीक्षा, योजना बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश और व्यय की स्थिति की समीक्षा की

ग्रामीण विकास सचिव श्री प्रशांत कुमार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्व से चल रही योजनाओं की सतत निगरानी करते रहें। वहीं कुशल वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार की पहल करने को भी कहा। उन्होंने सरकारी खर्च पर पैनी नजर रखने और उसे युक्तिसंगत बनाने पर भी जोर दिया। ये बातें सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री प्रशांत कुमार ने कही। सचिव योजनावार बजट के विरुद्ध खर्च की गई राशि का विवरण, योजना बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश और व्यय की स्थिति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

Estimated read time 1 min read
मुख्य खबर

मनरेगा, ग्रामीण विकास, जेएसएलपीस और पीएम आवास (ग्रामीण ) से संबंधित योजनों की समीक्षा बैठक

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रशांत कुमार ने सभी जिला के उप विकास आयुक्तों को निर्देश दिया है कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं यथा मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं के आवश्यक प्रगति लाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएं और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो।