दिल्ली: मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिया बड़ा निर्णय है। मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किया गया है।राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया, "राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि यहां(राष्ट्रपति भवन) जो गार्डन हैं, उनकी पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी।"राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' का नया बोर्ड लगाया गया है।
रांची : झारखण्ड के सरकारी स्कूल के एससी, एसटी तथा ओबीसी श्रेणी के 8.15 लाख छात्र- छात्राओं के बैंक खाते में जल्द ही हेमंत सरकार साढ़े चार हजार रुपये देने वाली है । जिन छात्र- छात्राओं को समय पर साइकिल नहीं मिल सकी थी उनके खाते में डाली जाएगी। इन वित्तीय वर्षों में साइकिल के लिए टेंडर नहीं हो पाने के कारण उस समय कक्षा आठ में नामांकित एससी, एसटी तथा ओबीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिल पाई थी । उस समय कक्षा आठ में पढ़नेवाले विद्यार्थी अब नौवीं, दसवीं एवं 11वीं कक्षा में पहुंच चुके हैं। सरकार यह राशि डीबीटी करेगी। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद शुक्रवार को कल्याण विभाग द्वारा इससे संबंधित संकल्प जारी किया गया है । इसके तहत वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 तथा 2022-23 में निर्धारित 122 करोड़ कुल 366 करोड़ रुपये विद्यार्थियों के खाते में डाले जाएंगे .विभाग द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक मिलनेवाली साइकिल के लिए टेंडर चालू वित्तीय वर्ष अर्थात 2023-24 में ही पूरा कर लिया जाएगा।
अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य भारत में कम वर्षा गतिविधि जारी रहने की संभावना है, जबकि बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा।आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार से 26 सितंबर तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मौसम पूर्वानुमान वर्षा पैटर्न की एक विविध तस्वीर प्रस्तुत करता है। पूर्वी भारत में, हल्की से मध्यम, व्यापक रूप से व्यापक वर्षा, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।इस अवधि के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में इस मौसमी घटना का अनुभव होने की उम्मीद है। “ओडिशा, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में भी शुक्रवार को ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी, जबकि झारखंड में शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।आईएमडी ने कहा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक ये स्थितियां देखने की उम्मीद है, शुक्रवार और शनिवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और शनिवार को बिहार में भारी बारिश होगी।
झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह उर्फ मुकेश उर्फ नाना ने शुक्रवार को लातेहार पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.सरेंडर के बाद एसपी और कमांडेंट ने गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार जिले में सीपीआई माओवादी, जेजेएमपी, टीएसपीसी, पीएलएफआई आदि उग्रवादी संगठनों के खिलाफ लातेहार पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. कमज़ोर। कई उग्रवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राँची से बेंगलुरु जा रहे यात्री जो गिरिडीह निवासी हैं, के बैग से एक्स रे जाँच में एक जिंदा इंसास की गोली बरामद की गई। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । अभियुक्त का नाम विनोद यादव है .