सिमडेगा: ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की सुविधा मूलभूत जरूरतों में से एक है.इस जरुरत को देखते हुए मनरेगा से प्रावधानुसार मिटटी मोरम सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिले के प्रखंड कुरदेग के गढ़िया जोर पंचायत अंतर्गत कोकराचेरा आंगनवाड़ी से गांव तक की सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कर किया जा रहा है.यह योजना ग्रामीण परिवेश हेतु अति आवश्यक थी क्योंकि इस योजना में सड़क के अभाव के कारण छोटे बच्चों को उनके परिवार वाले बहुत कम ही आंगनवाड़ी में भेज पाते थे.साथ ही अन्य मूलभूत सुविधा हेतु यह गांव की सड़क पंचायत को प्रखंड से नहीं जोड़ पा रही थी.इस योजना में ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से योजना की मांग करते हुए अतिउत्साह से रोड निर्माण का काम किया जा रहा है . यह मोरम रोड कोकराचेरा राजस्व ग्राम के 42 परिवारों को अपने सुगम स्थल तक पहुंचाने हेतु मददगार साबित होगी|