सिमडेगा में राहुल गाँधी: 90% लोगों की देश में कोई भागीदारी नहीं

0
rahul gandhi

सिमडेगा, झारखंड:आज नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi ने झारखंड के सिमडेगा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।BJP ने हमेशा ही आदिवासी अस्मिता का अपमान किया है, आपके अधिकारों को छीनने की कोशिश की है।लेकिन कांग्रेस का वादा है- हम हर कीमत पर आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेंगे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है।एक तरफ- INDIA गठबंधन दूसरी तरफ- BJP और RSS जहां INDIA गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं।संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। इसमें बिरसा मुंडा जी, अंबेडकर जी, फुले जी और महात्मा गांधी जी की सोच है। ये संविधान देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की रक्षा करता है। इसलिए INDIA गठबंधन चाहती है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाया जाए।

राहुल गांधी ने कहा,देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 90% है।लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा।हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं।अगर इसमें से एक अफसर आदिवासी वर्ग का है, तो सरकार के 100 रुपए के खर्च में वो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है।

राहुल गांधी ने कहा,आप सभी को सच्चाई बताने की कोशिश कर रहा हूं कि 90% लोगों की देश में कोई भागीदारी नहीं है।मैं जब भी ये बात करता हूं, तो BJP कहती है कि मैं लोगों को बांट रहा हूं। जबकि मैं देश को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं।अगर देश के लोगों को भागीदारी दिलाना, लोगों को उनकी जगह दिलाना गलत है, तो ये काम मैं बार-बार करूंगा।

राहुल गांधी ने कहा,BJP के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं।मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए, क्योंकि वहां हिंसा इनकी ही विचारधारा के कारण फैली थी।इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जिसमें नारा था- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे।जिससे हिंदुस्तान के लोग प्यार से एक साथ रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here