पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता,टॉप माओवादी राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार

0
palamu police

पलामू: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पलामू में 13 मई को लोकसभा चुनाव से पहले पलामू पुलिस और CRPF को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर 10 लाख रुपये के इनामी नितेश यादव का बेहद करीबी राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है.नक्सली कमांडर के पास से 4 हथियार भी बरामद किया गया है.राजेंद्र भुइयां कई नक्सली हमलों का भी आरोपी है.कुछ महीने पहले पलामू के हुसैनाबाद इलाके में लेवी के लिए एक मोबाइल टावर में आगजनी की घटना हुई थी.राजेंद्र पर इस घटना को अंजाम देने का भी आरोप है.पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नासो जमालपुर के रहने वाले माओवादी नितेश यादव के दस्ता के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र भुइया लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम दे सकता है.जिसके बाद पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया और राजेंद्र को दबोच लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here