Mission Impossibleकोरोना वायरस की महामारी के कारण कई महीनों तक मिशन इंपॉसिबल 7 फिल्म की शूटिंग रुकी हुई थी। हालांकि ब्रिटेन में नियमों में ढील मिलते ही फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी। अब खबर है कि टॉम क्रूज की आगामी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग एक बाइक एक्सीडेंट के बाद फिर रुक गई है।खबरों की मानें तो एक खतरनाक स्टंट के दौरान बाइक में आग लग गई, जिसके कारण फिल्म के सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि इस स्टंट को प्लान करने में छह सप्ताह लगे थे और ऑक्सफोर्डशायर में इस सेट को बनाने में लगभग 20 करोड़ की लागत आई थी।हालांकि अच्छी खबर ये है कि टॉम क्रूज को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी से टॉम क्रूज बहुत निराश हैं।  मिशन इम्पॉसिबल सीरीज में टॉम क्रूज का मुख्य किरदार है। फिल्म में टॉम, एमआईएफ एजेंट इथन हंट का किरदार निभाते हैं। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा सिमोन पेज, रेबेका फर्गुसन और विंग रेम्स भी नजर आएंगी। कोरोना के चलते अब यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज की जाएगी। Ranjana pandey