मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हाल लेने दिल्ली प्रवास पर मंत्री दीपक बिरुआ,डॉक्टरों से की चर्चा

0
Deepak Birua

झारखण्ड : मंत्री दीपक बिरुआ ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा ”अपोलो अस्पताल में ईलाजरत झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के मंत्री भाई रामदास सोरेन जी के स्वास्थ्य का हाल लेने दिल्ली प्रवास पर हूं,जहां अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ मंत्री जी के स्वास्थ की स्थिति पर चर्चा हुई। वर्तमान में उनकी स्वास्थ्य में सुधार हेतु सभी डॉक्टर प्रयासरत हैं। प्रभु और आदरणीय बाबा के आशीवार्द से भाई जल्द स्वस्थ हों,यही कामना है। साथ ही पूर्व विधायक सह छोटे भाई कुनाल सारंगी जी लगातार मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स की टीम के साथ बने हुए हैं।”

बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. जमशेदपुर स्थित अपने घर में बाथरूम में गिरने से उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here