भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।शूटर भाकर 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता है ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला है उन्होंने फाइनल में 221.7 स्कोर के साथ कास्य जीता है गौरतलब है कि इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता उन्होंने 243.2 स्कोर करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया कोरिया की किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता उन्होंने 241.3 स्कोर बनाएं.मनु भाकर ने 12 साल बाद शूटिंग का मेडल भारत दिलाया है .शूटिंग में भारत का अब तक का 5वां मेडल है।इस से पहले ओलिंपिक मेडल 2012 में मिला था जो की विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज जीता था।