चक्रधरपुर में मंईयां सम्मान यात्रा, कल्पना सोरेन ने कहा ”चुप होंगे ही 27 फीसद से 14 फीसद करने वाली भी तो भाजपा ही थी”

0
Kalpana Soren

चक्रधरपुर में मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान अपनी माताओं-बहनों के बीच विधायक कल्पना सोरेन ने कहा भाजपा के लोगों को झारखण्डियों से बहुत नफरत है – एक तरफ तो ये हमें आदिवासी बोलते ही नहीं हैं, वनवासी बोलते हैं। दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने के बात आती है तो ये लोग चुप हो जाते हैं, चुप होंगे ही 27 फीसद से 14 फीसद करने वाली भी तो भाजपा ही थी। विधायक कल्पना सोरेन ने आज कहा गोइलकेरा की क्रांति भूमि में आज पहली बार आने का सौभाग्य मिला। हमारी लड़ाई झारखण्ड के अधिकार के लिए है, जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए है। आप देखेंगे कि षड्यंत्र यात्रा के रूप में भाजपा ने बहुत सारे नेता दूसरे राज्यों से बुला रखे हैं। क्योंकि भाजपा का मकसद यहां के संसाधनों को लूटना है। हेमन्त जी ऐसा होने नहीं दे रहे तो भाजपा उनके खिलाफ साजिश पर साजिश रच रही है। मैं आप सभी से पूछना चाहती हूं कि आप अपने दादा, अपने भाई, अपने बेटे हेमन्त जी के साथ हैं न इस लड़ाई में?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here