झारखंड सीएम (Jharkhand CM) ने केरल सीएम से की मुलाकात

0

मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) श्री हेमन्त सोरेन ने केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनारायी विजयन से तिरुवनंतपुरम में शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों राज्य के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) ने हर क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केरल के तर्ज पर झारखण्ड के पर्यटन को विकसित करने में सहयोग करने का आग्रह किया। केरल के पर्यटन सचिव श्री के एस श्रीनिवास के ने मुख्यमंत्री के समक्ष केरल के पर्यटन को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री श्री पी ए मुहम्मद रियाज, केरल के मुख्य सचिव डॉ वी पी जॉय एवं अन्य उपस्थित थे।मुलाकात की जानकारी देते हुए केरल सीएम ने ट्वीट किया ”झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) @HemantSorenJMM के साथ वॉर्म ईंटरैक्शन किया। उन्होंने पर्यटन विकास में भरपूर सहयोग की पेशकश की। केरल में छुट्टियां बिताने का फैसला करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और यहांउनके और उनके परिवार के अच्छे समय की कामना की।” जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया”@pinarayivijayan जी आपसे मिलकर खुशी हुई और आपसी हित और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई।”

इसे भी पढ़े : मंत्री चंपई सोरेन के लिए सीएम और विधानसभा स्पीकर ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

YOUTUBE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here