जमशेदपुर: बन्ना गुप्ता ने छठ घाट का किया निरीक्षण , छठव्रतियों से किया अनुरोध ”…उनका बेटा और भाई बन्ना गुप्ता के रहते कोई दिक्कत नहीं होगी”

0

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बन्ना गुप्ता ने आज आगामी छठपूजा के मद्देनज़र सोनारी दोमुहानी छठ घाट,कदमा सती घाट,कदमा नील सरोवर छठ घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों को छठ घाटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया” इस दौरान उन्होंने छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, लाइटिंग, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य, चेंजिंग रूम बनाने संबंधी कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया . साथ ही घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर बचाव के लिए आवश्यक तैयारी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव संबंधित कार्यों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बन्ना गुप्ता ने छठव्रतियों से अनुरोध करते हुए कहा “छठव्रतियों से अनुरोध हैं कि बेफिक्र होकर छठ पूजा की तैयारी करें,उनका बेटा और भाई बन्ना गुप्ता के रहते कोई दिक्कत नही होगी .”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here