झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को इंटर साइंस के केमेस्ट्री का एग्जाम था. केमेस्ट्री का एग्जाम से 17 मिनट पहले पेपर लीक हो गया ,उसके कारन स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने के समय तक एग्जाम सेंटर में प्रवेश करते रहे. इंटर साइंस के रसायन का प्रश्न पत्र शुक्रवार दोपहर 1:43 बजे वायरल हो गया था. दोपहर 2:00 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी . परीक्षा से पहले टेलीग्राम और व्हाट्सअप में वायरल हो रहा था, जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था, वही प्रश्न परीक्षा में पूछे गये. जब परीक्षा देकर निकले तो प्रश्न पत्र मिलाया गया, जिसमें प्रश्न एक समान पाये गये.इस तरह मेहनत करनेवाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.डीइओ दिनेश कुमार मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा की पेपर लीक होने की जानकारी उन्हें नही है.दूसरी जगह से प्रश्न पत्र वायरल हुआ होगा.अभाविप के जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है.



